मनेश साहु संपादक 9407073701
छिंदवाड़ा/परासिया। परासिया तहसील अंतर्गत देशी एवं विदेशी शराब की दुकानों में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ग्राहकों से शराब की बोतलों पर छपे अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) से ₹50 से ₹100 तक अधिक राशि वसूली जा रही है। रवानवाड़ा समेत अन्य दुकानों में न तो रेट लिस्ट प्रदर्शित की जा रही है और न ही किसी नियम का पालन किया जा रहा है।
ग्राहकों का कहना है कि देशी और विदेशी दोनों ही प्रकार की शराब पर मनमर्जी से रेट तय कर बेचा जा रहा है। इस पूरे खेल में आबकारी विभाग की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग की मिलीभगत और लापरवाही के चलते वाइन शॉप संचालक बेलगाम हो गए हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी शराब दुकानों की जांच कर, MRP से अधिक वसूली पर कठोर कार्रवाई की जाए और प्रत्येक दुकान पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करने का कड़ा निर्देश जारी किया जाए, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।

