जन्मदिन पर जुन्नारदेव एसडीएम का वृक्षारोपण: पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश
वृक्ष जीवन के रक्षक हैं। यदि हम आज एक पौधा लगाते हैं, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध वायु और हरियाली का उपहार दे सकते हैं," — कामिनी ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जुन्नारदेव
छिंदवाड़ा।जुन्नारदेव एसडीएम कामिनी ठाकुर ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक पहल करते हुए नगर के शासकीय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत, नगर परिषद और राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीएम महोदय ने नीम, पीपल और करंज जैसे पर्यावरण के लिए उपयोगी वृक्षों का रोपण कर यह संदेश दिया कि जन्मदिन जैसे निजी अवसरों को भी हम सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ सकते हैं।
वृक्ष जीवन के रक्षक हैं। यदि हम आज एक पौधा लगाते हैं, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध वायु और हरियाली का उपहार दे सकते हैं," — ऐसा वक्तव्य एसडीएम ने अपने संबोधन में दिया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों ने भी पौधारोपण में भाग लिया और पर्यावरण रक्षा के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दी गई।एसडीएम द्वारा किया गया यह प्रयास जनमानस के बीच एक सकारात्मक संदेश छोड़ गया कि छोटे-छोटे कदमों से भी बड़े परिवर्तन संभव हैं।

