पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ ने सौंपी जिम्मेदारी
गुंडी नगर, ।वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉ. मोहित डेहरिया को क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी पालाचौरई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, छिंदवाड़ा पूर्व सांसद श्री नकुलनाथ तथा जुन्नारदेव विधानसभा के विधायक श्री सुनील उईके की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. मोहित डेहरिया को आधिकारिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस मौके पर श्री कमलनाथ ने कहा कि डॉ. डेहरिया का सामाजिक और राजनीतिक अनुभव संगठन को नई दिशा देगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि पालाचौरई क्षेत्र में कांग्रेस को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।
पूर्व सांसद नकुलनाथ ने भी डॉ. डेहरिया के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वह जमीनी स्तर पर सक्रिय रहकर जनसेवा में सदैव तत्पर रहे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक व गणमान्य जन उपस्थित रहे।
डॉ. मोहित डेहरिया ने अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराने का प्रयास करेंगे।

