मनेश साहू, जुन्नारदेव।
ग्राम पंचायत बुरीकला में सरपंच-सचिव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग
जुन्नारदेव ------ जनपद पंचायत जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत बुरीकला में सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत जुन्नारदेव को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम पर पंचायत में केवल भ्रष्टाचार हो रहा है। ज्ञापन में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं -
प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी – वर्ष 2017-18 में इमरती बाई विश्वकर्मा के नाम स्वीकृत आवास की राशि सचिव और रोजगार सहायक द्वारा निकाल ली गई, लेकिन मकान अब तक अधूरा है। आरोप है कि बिल सरपंच पति के नाम से लगाकर राशि गबन की गई।
नल-जल योजना में अवैध वसूली – पंचायत में पेयजल आपूर्ति के नाम पर बीते तीन वर्षों से प्रत्येक परिवार से अवैध रूप से राशि वसूली जा रही है, जो पंचायत खाते में न जाकर निजी उपयोग में लाई जा रही है।
मनरेगा में फर्जी वृक्षारोपण – वर्ष 2024 में रैनीधाम भाग-1 एवं भाग-2 में वृक्षारोपण कार्य दर्शाकर बिल क्रमांक 338 एवं 339 के माध्यम से ₹20,300 आहरित किए गए, जबकि धरातल पर एक भी पौधा नहीं लगाया गया।
तालाब निर्माण में मजदूरों का शोषण – सुकरलाल आमवंशी के खेत के पास निर्मित निस्तारी तालाब का कार्य मशीनों से कराया गया, लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। इसके बावजूद बिल क्रमांक 104 से ₹1,74,318 और बिल क्रमांक 130 से ₹2,19,998 निकाल लिए गए।
रैनी मेला सायकल स्टैंड राशि का गबन – रैनी मेले 2025 के लिए ₹63,500 की सायकल स्टैंड की ठेका राशि पंचायत खाते में न जाकर सरपंच-सचिव के निजी उपयोग में चली गई।
पंचम वित्त आयोग की राशि का दुरुपयोग – पंचायत द्वारा ₹2,59,080 की राशि निकाली गई, परंतु ग्रामवासियों द्वारा पूछे जाने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।
अमराईढाना सीसी रोड में निर्माण घोटाला – पंचम वित्त से स्वीकृत ₹3,72,000 की सीसी रोड का कार्य घटिया गुणवत्ता का किया गया, जिससे ग्रामवासी बेहद असंतुष्ट हैं।
इन सभी मामलों में ग्रामीणों ने तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने एवं सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ताओं में जगतपाल अमरवंशी, शिव अमरवंशी, संदीप नागवंशी, नीरज यादव, वार्ड पंच चंदन अमरवंशी, शिवलाल यादव, राजेश, अभिषेक सहित अनेक ग्रामीणों के नाम शामिल हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
ग्रामीणों ने लगाए ये गंभीर आरोप:
🔸 प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली:
वर्ष 2017-18 में इमरती बाई विश्वकर्मा के नाम स्वीकृत आवास की पूरी राशि निकाल ली गई, लेकिन निर्माण अब तक अधूरा है। आरोप है कि फर्जी बिल सरपंच पति के नाम पर लगाकर राशि गबन की गई।
🔸 नल-जल योजना में अवैध वसूली:
पेयजल आपूर्ति के नाम पर बीते तीन वर्षों से प्रत्येक परिवार से अवैध रूप से राशि वसूली गई, जो पंचायत खाते में जमा न होकर निजी उपयोग में लाई गई।
🔸 मनरेगा में फर्जी वृक्षारोपण:
वर्ष 2024 में रैनीधाम भाग-1 और भाग-2 में वृक्षारोपण कार्य दर्शाकर ₹20,300 की राशि निकाली गई, जबकि मौके पर एक भी पौधा नहीं लगाया गया।
🔸 तालाब निर्माण में मजदूरों से छल:
सुकरलाल आमवंशी के खेत के पास बने निस्तारी तालाब का निर्माण कार्य मशीनों से करवाया गया, लेकिन मजदूरों को कोई भुगतान नहीं हुआ। इसके बावजूद ₹3.94 लाख की राशि दो बिलों के माध्यम से निकाली गई।
🔸 रैनी मेला सायकल स्टैंड में गबन:
रैनी मेला 2025 के लिए ₹63,500 की ठेका राशि पंचायत खाते में जमा नहीं की गई और निजी उपयोग में ले ली गई।
🔸 पंचम वित्त आयोग की राशि में घोटाला:
₹2,59,080 की राशि निकाली गई, लेकिन इस राशि का उपयोग कहां हुआ – इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई।
🔸 अमराईढाना सीसी रोड का घटिया निर्माण:
पंचम वित्त से स्वीकृत ₹3,72,000 की सीसी रोड की गुणवत्ता बेहद खराब है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
शिकायतकर्ताओं में जगतपाल अमरवंशी, शिव अमरवंशी, संदीप नागवंशी, नीरज यादव, वार्ड पंच चंदन अमरवंशी, शिवलाल यादव, राजेश और अभिषेक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा जनआंदोलन शुरू करेंगे।
ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों के विरुद्ध शीघ्र एफआईआर दर्ज की जाए और भ्रष्टाचार की जड़ तक पहुंच कर न्याय सुनिश्चित किया जाए।
इनका कहना है कि
इस मामले में जनपद पंचायत जुन्नारदेव मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि चौहान ने बताया कि, "आज ग्राम बुरीकला के ग्रामीणों द्वारा सरपंच-सचिव के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा गया है। यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं, तो एक जांच टीम गठित कर विस्तृत जांच के उपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।"
जुन्नारदेव पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि चौहान

