ग्रामीण क्षेत्रों में कुओं के पास जल रिचार्ज कार्य जारी, जल स्तर सुधार की दिशा में अहम पहल
जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि चौहान के मार्गदर्शन में चल रहा जल गंगा संवर्धन अभियान
– जनपद पंचायत की ओर से जल संरक्षण हेतु सराहनीय प्रयास
मनेश साहु संपादक जुन्नारदेव। भीषण गर्मी और गिरते जलस्तर की समस्या को देखते हुए जनपद पंचायत जुन्नारदेव द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कुओं के समीप रिचार्ज कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य के तहत कुओं के पास बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर वर्षा जल का संग्रह एवं रिसाव सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे भूजल स्तर में वृद्धि हो सके और कुओं में पानी की उपलब्धता बनी रहे।
यह रिचार्ज कार्य ग्रामीणों के सहयोग और जागरूकता के साथ जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि चौहान के मार्गदर्शन में सक्रियता से किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य न केवल जल संरक्षण है, बल्कि आने वाले समय में पेयजल संकट से ग्रामीण क्षेत्रों को बचाना भी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समय की आवश्यकता है और इससे वर्षा के जल का समुचित उपयोग संभव हो सकेगा। जनपद पंचायत का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों के संरक्षण का संदेश भी है।

