जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा)। जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा के निर्देश पर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार दोपहर राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रेत सहित जब्त किया।
जानकारी के अनुसार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) कामिनी ठाकुर के आदेश पर राजस्व अमला कट्टा नदी से अवैध रेत परिवहन की सूचना पर छावड़ा और गोरखघाट के बीच पहुंचा। यहां टीम ने दो ट्रैक्टरों को रेत से भरे हुए पकड़ा। इनमें से एक नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर था, जिसे संदीप पिता अजय पाल, जाति गोंड, निवासी ग्राम जूनापानी चला रहा था। इस ट्रैक्टर का मालिक रमन, निवासी ग्राम रादेही बताया गया है। वहीं, दूसरा लाल रंग का स्वराज ट्रैक्टर राहुल पिता संजू धुर्वे, निवासी मुआरी चला रहा था, जिसका मालिक धीरू कुशवाह बताया गया है।गौर करने वाली बात यह रही कि दोनों ट्रैक्टरों पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं थे। नायब तहसीलदार राजीव नेमा के नेतृत्व में दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर रेत सहित थाना जुन्नारदेव में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है।खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण तैयार कर कार्रवाई हेतु संबंधित दस्तावेज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जुन्नारदेव के माध्यम से कलेक्टर छिंदवाड़ा को प्रेषित किए गए हैं।
राजस्व विभाग ने साफ किया है कि अवैध उत्खनन व रेत परिवहन पर इसी तरह सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

