सच की आंखे न्युज सौसर। नगर में महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला सद्भावना मंच का विधिवत गठन किया गया। इस अवसर पर सद्भावना मंच के संरक्षक श्री प्रदीप कालबांडे, सचिव श्री दिनेश सूर्यवंशी, महिला सद्भावना मंच की अध्यक्ष श्रीमती सविता हिंगवे तथा विजय माहोरे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती गंगा कोरडे को सर्वसम्मति से महिला सद्भावना मंच, सौसर की अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति देखी गई। सभी ने संगठित होकर समाजहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती गंगा कोरडे को मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं महिलाओं ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने महिला शक्ति को संगठित कर सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

