चांद (छिंदवाड़ा)। सोमवार शाम करीब 7 बजे गूमगांव के बाजार चौक में एक पिकअप वाहन क्रमांक एम.पी. 28 जी 3388 अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर के मुंह में गंभीर चोट आई, जबकि हेल्पर का हाथ टूटकर फैक्चर हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप का कांच टूटकर बाहर आ गिरा, लेकिन गनीमत रही कि पास ही स्थित मनोज सुलखिया की आटा चक्की में कोई नुकसान नहीं हुआ।बताया गया कि वाहन बिछुआ से सीमेंट खाली करके चांद की ओर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। पिकअप में एक अन्य लड़का भी सवार था, जो पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी।

