📍 परासिया, छिन्दवाड़ा | दिनांक : 02 जून 2025
परासिया पुलिस ने सोमवार को IPL ऑनलाइन सट्टा कांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सट्टा रैकेट का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री जितेन्द्र सिंह जाट के नेतृत्व में यह त्वरित कार्रवाई की गई।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि न्यूटन क्षेत्र में एक व्यक्ति मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाकर अवैध कमाई कर रहा है। पुलिस टीम ने रेड डालकर मौके से शेख इमाम (59) को पकड़ा, जिसने बताया कि वह एवं उसका पुत्र शेख आसिफ उर्फ छोटू (35) चांदामेटा निवासी लवकुश अग्रवाल द्वारा दी गई सट्टा ID से IPL सट्टा खेलते हैं।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए शेख आसिफ को भी पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने सट्टा गतिविधियों में संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 02 मोबाइल फोन व ₹3,050/- नगद बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ म.प्र. पब्लिक गेंबलिंग एक्ट की धारा 4(क) एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 49 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शेख आसिफ के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक एवं सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है, जबकि सट्टा ID देने वाले लवकुश अग्रवाल की तलाश जारी है।
👮♂️ इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम :
उनि. दिनेश बघेल, अक्रजय धुर्वे, प्र. आर. योगेन्द्र बेलवंशी, योगेश शिवहरे, आर. संदीप, अनुज शर्मा, रवि प्रसाद धुर्वे, सायबर सेल से आर. आदित्य रघुवंशी एवं अंकित शर्मा।
🔸 जनता से अपील :
पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसी अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत दें, ताकि समाज को सुरक्षित बनाया जा सके।
–– सहयोगी जनता, सक्रिय पुलिस, सुरक्षित समाज ––

