पांढुर्णा में 3 जून 2025 को आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम
पांढुर्णा मीडिया संगठन मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आगामी 3 जून 2025, मंगलवार को सुबह 11:30 बजे एक भव्य अंतर्राज्यीय पत्रकार सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पी.ओ.पी. क्लब एंड फैमिली रेस्टोरेंट, नागपुर रोड, शंकर नगर, पांढुर्णा में संपन्न होगा।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी। आयोजन का उद्देश्य पत्रकारों के उत्कृष्ट कार्यों को पहचान दिलाना और उन्हें मंच पर सम्मानित करना है।
इस अवसर पर प्रकाश उइके, पूर्व जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार, विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गयाप्रसाद सोनी, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया संगठन मध्यप्रदेश करेंगे, जबकि विनोद जी, एम.पी. प्रेस क्लब अध्यक्ष के रूप में आयोजन को दिशा प्रदान करेंगे।
मीडिया संगठन के सभी पत्रकार साथियों की उपस्थिति रहेगी

