अर्जुन मर्रापे संवाददाता
सच की आंखे न्यूज उमरेठ पुलिस प्रशासन में फेरबदल वर्तमान में कन्हरगांव चौकी प्रभारी अंजना मरावी का तबादला कर दिया गया है, और अब उप निरीक्षक संजय सोनवानी को कन्हरगांव चौकी की कमान सौंपी गई है। उप निरीक्षक संजय सोनवानी जी को उनकी सकारात्मक सोच और कुशल दक्ष पुलिसिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में जुन्नारदेव थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में अपराधियों और अपराध पर एक अच्छा अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल की है। उप निरीक्षक संजय सोनवानी जी अपनी नई भूमिका के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और कन्हरगांव चौकी क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा और सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अंजना मरावी जी को डूंगरिया चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है, जहां वे अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। अंजना मरावी जी ने कन्हरगांव चौकी प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं देते हुए क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी निष्ठा और समर्पण के लिए उन्हें बहुत सम्मान मिला है।

