छिन्दवाड़ा।
जिले के इतिहास में पहली बार सांसद बंटी विवेक साहू ने हरियागढ़ स्थित जनजातीय राजा जाटवा शाह के ऐतिहासिक किले का दौरा कर एक नई मिसाल कायम की। दुर्गम पहाड़ी और पगडंडी मार्ग होने के बावजूद सांसद श्री साहू पैदल चलकर किले तक पहुंचे और वहां स्थित राजा-रानी की प्राचीन बाहुलियों का अवलोकन किया।इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों, किसान समूहों और स्व-सहायता समूह की महिलाओं से सीधा संवाद किया।
कार्यक्रम के दौरान एक किसान ने गांव के एक व्यापारी द्वारा खाद की कालाबाजारी की शिकायत की, जिस पर सांसद श्री साहू ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। सांसद ने लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभार्थियों से योजनाओं की प्रगति पर फीडबैक भी लिया। पहली बार किसी सांसद को अपने गांव में देखकर ग्रामीणों में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा।

