छिंदवाड़ा, 31 जुलाई 2025।
जिले में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चल रही मुहिम के तहत छिंदवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विशेष पुलिस टीम ने 24 वर्षों से फरार चल रहे दो इनामी स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन में जिले में विशेष पुलिस टीम गठित कर माननीय न्यायालयों द्वारा जारी स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में 31 जुलाई को पुलिस टीम को दो वारंटियों की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार आरोपियों में थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भादवि की धारा 406, 411 के अंतर्गत 24 वर्ष पूर्व का प्रकरण दर्ज इनामी फरार स्थायी वारंटी संतोष पिता कपूरचंद यादव, निवासी भिलमा मिल के पास, सिवनी रोड, थाना कुंडीपुरा शामिल है। उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित था।
इसी प्रकार एक अन्य ₹10,000 के इनामी फरार स्थायी वारंटी को भी पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर मिली।
इस कार्रवाई में विशेष पुलिस टीम के उप निरीक्षक राजेश साहू, सउनि नितेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक श्याम ठाकरे, खेमचंद अहिरवार, रविंद्र ठाकुर एवं नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि जिले में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा और कोई भी वांछित अपराधी कानून की पकड़ से बाहर नहीं रहेगा।