सच की आंखें न्यूज़ जुन्नारदेव | विकासखंड जुन्नारदेव के संकुल केंद्र हनोतिया अंतर्गत ग्राम बगदरी की एकीकृत शाला बगदरी शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही का शिकार बन चुकी है। स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। बरसात के मौसम में छत से लगातार पानी टपकता है, जिससे बच्चों को पॉलीथीन/plastic के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।
भवन की दीवारों पर गीली सीलन, जगह-जगह उखड़ी प्लास्टर और टपकती छतें साफ दर्शाती हैं कि यह भवन कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। बावजूद इसके शिक्षा विभाग ने अब तक न तो कोई मरम्मत कार्य शुरू कराया और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
📌 सवालों के घेरे में प्रशासन
शिक्षा के अधिकार की बात करने वाली सरकार और अधिकारी इस स्थिति को देखकर भी चुप्पी साधे हुए हैं। स्कूल की स्थिति यह बताने के लिए काफी है कि विभागीय जिम्मेदारों ने भवनों के रखरखाव की जिम्मेदारी से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है।
📣 ग्रामीणों की चेतावनी
गांव के अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करेंगे। उनका कहना है कि बच्चों की जान को जोखिम में डालकर पढ़ाई करवाना प्रशासन की गंभीर लापरवाही है, जिसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।
शिक्षा विभाग की इस लापरवाही ने बच्चों को शिक्षा के अधिकार से तो वंचित किया ही है, साथ ही उनके जीवन को भी खतरे में डाल दिया है। यदि समय रहते मरम्मत या नया भवन नहीं बना, तो किसी दिन यह लापरवाही बड़ी त्रासदी में बदल सकती है।