अखाड़ी गुरु पूर्णिमा पर कोरकू समाज ने किया प्रकृति पूजन एवं पौधरोपण
सच की आंखें न्यूज़ जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा)। मवासी (कोरकू) आदिवासी सामाजिक ब्लाक समिति द्वारा आज घोड़ावाड़ी खुर्द स्थित कार्यालय परिसर में अखाड़ी गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोरकू समाज के लोगों ने अपने आदिवासी परंपरा के अनुसार आदिशक्ति और प्रकृति शक्ति का आह्वान कर पूजन, अर्चन एवं वंदन किया।
इस अवसर पर कोरकू समाज द्वारा गुरु स्वरूप सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सामाजिक चेतना और प्रकृति संरक्षण की भावना के साथ कार्यक्रम स्थल पर पौधरोपण भी किया गया।
इस आयोजन में ब्लाक अध्यक्ष सुनील शीलू की विशेष उपस्थिति रही। उनके मार्गदर्शन में समाज के अनेक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई। उपस्थित गणमान्यजनों में प्यारेलाल भोषाम, रामसिंह कायदा, अम्मीलाल दरसमा, बूनेश राजबेटे, विनोद कायदा, संजू कायदा, रामदास कायदा, हिटलर लोबो, जगदीश भोपा एवं मेहताब कायदा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण करना और अपनी सांस्कृतिक विरासत को भावी पीढ़ी तक पहुँचाना रहा।

