दुर्गावाड़ा में यूरिया कालाबाज़ारी का पर्दाफाश, कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई
जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में अवैध रूप से बेची जा रही थी खाद
छिंदवाड़ा (संवाददाता):
जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुर्गावाड़ा में मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से अधिक दाम पर बेची जा रही यूरिया की जप्ती की गई। यह संयुक्त कार्रवाई कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मुन्ना साहू के पास भारी मात्रा में यूरिया अवैध रूप से रखी गई थी, जिसे अधिक मूल्य पर किसानों को बेचा जा रहा था। विभागीय टीम ने छापेमारी कर दुर्गावाड़ा स्थित उसके निवास स्थल एवं गोदाम से यूरिया की बोरियां बरामद कीं। इसके अलावा नवेगांव सहकारी समिति में भी यूरिया की अवैध भंडारण की पुष्टि हुई, जिसे तत्काल प्रभाव से जप्त किया गया।
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई किसानों के हितों की रक्षा एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत की गई है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि इस प्रकार की कालाबाज़ारी पर सख़्त निगरानी रखी जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामवासियों एवं किसानों ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

