जुन्नारदेव। शहर से सटी ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला एक बार फिर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिर गई है। वार्ड क्रमांक 10, मुंडीढाना में पंचायत द्वारा निर्माणाधीन पुलिया विवादों का केंद्र बन गई है। सरपंच और सचिव पर आरोप है कि उन्होंने पुलिया निर्माण में भारी अनियमितता बरती है। बिना बेस कंक्रीट डाले सीधे पाइप डालकर पुलिया बनाई जा रही है। इसके साथ ही, निर्माण कार्य में शासन के स्पष्ट निर्देशों की अनदेखी करते हुए रेत या मशीन रेत के स्थान पर सस्ते और घटिया क्वालिटी के स्टोन डस्ट का उपयोग किया जा रहा है।भाजपा की जिला महामंत्री सपना पाल ने इस पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जुन्नारदेव विशाला पंचायत भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच और सचिव शासन की राशि का मनमाने ढंग से उपयोग कर लगातार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने पुलिया निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए सरपंच और सचिव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पहले भी लगे हैं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
यह पहला मामला नहीं है जब पंचायत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों। पूर्व में पंचायत में स्वच्छता सामग्री की खरीदी में भारी गड़बड़ी सामने आई थी, जहाँ ट्रायसिकल के स्थान पर केवल डस्टबिन खरीद कर राशि आहरण कर ली गई। इसके अलावा, 15वें वित्त आयोग मद से हुए निर्माण कार्यों में भी स्वीकृत राशि से दुगना भुगतान करने का आरोप है।
इतना ही नहीं, विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन के निर्माण की राशि आहरण कर भवन न बनवाए जाने की शिकायतें भी ग्रामीणों द्वारा की जा चुकी हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत पर एक बड़े जनप्रतिनिधि का सीधा संरक्षण है, जिसके चलते विभागीय अधिकारी भी आंख मूंदे बैठे हैं और अब तक किसी भी मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
जांच और कार्रवाई की मांग
पंचायत की लगातार अनदेखी और जनधन के दुरुपयोग से ग्रामीणों में आक्रोश है। अब देखना यह है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाएंगे या एक बार फिर फाइलें ठंडे बस्ते में डाल दी जाएंगी।

