छिंदवाड़ा/परासिया। सेवा सहयोग संगठन कपड़ा बैंक द्वारा समाजसेवा की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दो बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए।
परासिया में ब्लॉक स्तरीय बैठक
20 जुलाई 2025 को परासिया में कपड़ा बैंक की ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई, जिसका आयोजन अंबाडा़ ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती प्रभा भलावी द्वारा किया गया। बैठक में नए और कर्मठ सदस्यों ने निस्वार्थ भाव से कार्य करने की सहमति जताई और कपड़ा बैंक की टीम का गठन किया गया।
इस अवसर पर कपड़ा बैंक की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती हेमलता महेश भावरकर, राष्ट्रीय सह सचिव एवं जिला कलेक्शन प्रभारी श्री विनोद सोनू पाटिल, जिला अध्यक्ष श्रीमती ललितामनी सरवैया तथा उपाध्यक्ष डॉ. सविता चौरे ने बैठक को संबोधित किया।
बैठक में परासिया सहित अंबाडा़, गुड़ी, न्यूटन चिखली, हर्रई, इकलहरा के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। वक्ताओं ने संगठन के उद्देश्यों और सेवा कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
त्योहारी बाजार एवं कपड़ों का वितरण
इसी सेवा भाव के तहत कपड़ा बैंक द्वारा मंगलवार को तामिया ग्राम आलीमोद, गंगावानी एवं आसपास के गांवों में भूरा भगत के पास त्योहारी बाजार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क कपड़े वितरित किए जाएंगे।
नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए जूते-चप्पल एवं 1100 रुपये की राशि कपड़ा बैंक के संरक्षक शमीम भाई और फिरोज भाई (शू पैलेस कलेक्शन प्वाइंट, फवारा चौक, छिंदवाड़ा) की ओर से प्रदान की गई है।
कपड़ा बैंक परिवार ने इस सामाजिक योगदान के लिए संरक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सेवा सहयोग संगठन कपड़ा बैंक लगातार समाज में सहयोग और मानवता की मिसाल प्रस्तुत कर रहा है।

