पिताजी श्री विजय कुमार साहू जी का निधन
गढ़ाकोटा
जिला सागर गढ़ाकोटा के निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम साहू के पिता श्री विजय कुमार साहू जी का वैकुंठवास विगत 21 जुलाई 2025 दिन सोमवार को हो गया । श्री विजय साहू एक समाजसेवक धार्मिक व्यक्ति थे। जिनके पुत्र समाजसेवी पत्रकार श्रीराम साहू सकल साहू तेली राठौर समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी के साथ साथ विगत कई वर्षों से पत्रकारिता एवं समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहे है। श्री विजय कुमार साहू की अंतिम यात्रा दिनांक 21 जुलाई 2025 दिन सोमवार संपन्न हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सामाजिक बंधु, गणमान्य नागरिक,जन प्रतिनिधि,पत्रकार एवं क्षेत्र के आसपास के जन की उपस्थिति रही। सभी ने दुखित मन से श्रद्धांजलि अर्पित की।श्री विजय साहू जी के छोटे पुत्र दीपक साहू बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में कार्यरत हैं
भाई कमलेश साहू, राजकुमार साहू
भतीजा राजू,केशव, नितिन,गौरव, अभिषेक,शिवा,लकी साहू के साथ साथ अपने पीछे दो लड़के बहु ,दो नातिन ,दो नाती और दो बिटिया दामाद एक नवासा एक नवासी सहित भरा पूरा सम्पन्न परिवार छोड़ गए है, पत्रकार श्रीराम साहू के पिताजी ने 67 वर्ष की पूर्ण स्वास्थ्य सुखद आयु प्राप्त की । और पुण्यमय सावन मास के सोमवार एवं ग्यारस तिथि के शुभ पावन दिन में वैकुंठलोक की यात्रा प्रारंभ की , सभी ने प्रार्थना की कि उनको ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे एवं आत्मा को शांति प्रदान करे।