परासिया (छिंदवाड़ा)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव के आव्हान पर एवं कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में सेक्टर क्रमांक 1 के आदर्श ग्राम बिजोरी गुमाई में “नवांकुर सखी हरियाली यात्रा” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से हुई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विकासखंड समन्वयक श्री संजीव भावरकर ने कार्यक्रम के उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि यह आयोजन जनसहभागिता से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त कदम है।
परामर्शदाता श्री मनीष कैथवास ने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू में शिक्षा से जुड़ने की जानकारी दी। कार्यक्रम में मेंटर श्री शंकर राम प्रजापति ने नवांकुर सखी दीदियों को पौधे वितरित कर उन्हें उनकी देखरेख व संरक्षण की जिम्मेदारी लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने हरियाली तीज पर पौधारोपण को अनिवार्य बताया।
पूर्व सरपंच एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री सुनील धुर्वे ने प्रस्फुटन योजना की जानकारी दी। समाजसेवी श्री श्याम मोहबे ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण विकास से जोड़ा। मुख्य अतिथि उमरेठ मंडल अध्यक्ष श्री रामप्रसाद कुमरे ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि हर गांव हरा-भरा हो, और यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास है। उन्होंने ग्रामीणों से वृक्षारोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लेने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में हरियाली यात्रा व कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के नारे गूंजते रहे। आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पौधारोपण कर सजीव उदाहरण प्रस्तुत किया गया। सभी नवांकुर सखी दीदियों को पौधे वितरित किए गए व उनकी रक्षा की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति, स्व सहायता समूह की दीदियाँ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, सरपंच, परिषद् के प्रतिनिधिगण, समाजसेवी कृष्णा बरकड़े, रमेश डेहरिया, रमेश यदुवंशी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन परामर्शदाता श्री मनीष कैथवास ने किया।
--