मनेश साहु।छिंदवाड़ा।लोकसभा सांसद बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले के विकास को लेकर बड़ी पहल करते हुए शनिवार व रविवार को परासिया रोड स्थित सांसद कार्यालय में जिले के प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठकें कीं। सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे केंद्र और राज्य सरकार स्तर पर स्वीकृत की जा सकने वाली योजनाओं की कार्ययोजना और स्टीमेट शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करें, जिससे उन्हें केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा कर स्वीकृति दिलाई जा सके।
शिक्षा और रक्षा शिक्षा पर विशेष जोर
राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. इंद्रप्रसाद त्रिपाठी से चर्चा करते हुए सांसद ने विश्वविद्यालय में मिलिट्री साइंस का कोर्स शुरू करने की पहल का आग्रह किया। साथ ही विश्वविद्यालय की नई बिल्डिंग के निर्माण को शीघ्र प्रारंभ करने को कहा। अग्रणी कॉलेज के प्राचार्य से नए सत्र, कोर्स और विद्यार्थियों के प्रवेश की स्थिति पर चर्चा कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।
वन और पर्यावरण संरक्षण की समीक्षा
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सी.एफ. मधु वी. राज, डी.एफ.ओ. लक्ष्मीकांत वासनिक और साहिल गर्ग के साथ बैठक में सांसद ने नदियों के उद्गम स्थलों पर पौधारोपण की कार्ययोजना बनाने और वन क्षेत्र में विकास की नई योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण और नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारियों से चर्चा में सांसद साहू ने छिंदवाड़ा शहर में यातायात दबाव को कम करने फ्लाई ओवर निर्माण की थ्री-डी योजना और स्टीमेट तैयार करने को कहा। साथ ही ब्लैक स्पॉट और रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर व अंडर ब्रिज निर्माण, नई सड़कों को बजट में शामिल करने और खराब सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए।
औद्योगिक विकास की बड़ी पहल
जिला उद्योग केंद्र और म.प्र. इंडस्ट्रीयल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से चर्चा कर सांसद ने बंद पड़े उद्योगों की जमीन निरस्त कर नए उद्योग लगाने की कार्यवाही करने और अमरवाड़ा क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की कार्ययोजना बनाने को कहा।
दिव्यांगजनों के लिए विशेष योजनाएं
पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग से चर्चा में सांसद ने दिव्यांगों के लिए पंचायत स्तर पर शिविर, पुनर्वास केंद्र की स्थापना और स्किल डेवलपमेंट योजनाओं का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। केंद्र सरकार से मिलने वाली सहायता राशि के लिए 45 लाख का प्रस्ताव भेजने को भी कहा गया।
केंद्रीय मंत्रियों से दिल्ली में होगी चर्चा
सांसद बंटी विवेक साहू ने बताया कि वे मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर इन सभी योजनाओं को स्वीकृत कराने के लिए चर्चा करेंगे, जिससे छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिलों का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जा सके।