अमरवाड़ा व हर्रई केंद्रों पर व्यवस्थाओं की हुई समीक्षा
छिंदवाड़ा। कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर जिले में मूँग उपार्जन कार्य की सतत निगरानी जारी है। इसी कड़ी में जिला उपार्जन समिति द्वारा अमरवाड़ा और हर्रई के मूँग खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान समिति ने खरीदी की व्यवस्था, तौल प्रक्रिया, उपार्जन पोर्टल में की जा रही एंट्री, किसानों की उपस्थिति और स्टॉक के भौतिक सत्यापन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहनता से समीक्षा की। निरीक्षण दल ने मौके पर व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण दल में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, सहकारी बैंक के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. जैन, जिला विपणन अधिकारी श्रीमती शिखा सरयाम, हर्रई के कृषि विभाग प्रमुख श्री विनोद टांडेकर सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
अधिकारियों ने किसानों से सीधे संवाद कर खरीदी केंद्रों की व्यवस्था के संबंध में उनकी राय भी जानी और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।