छिंदवाड़ा। वन विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभाग की विशेष टीम ने सागौन की अवैध तस्करी में संलिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन तस्करों को रंगेहाथों पकड़ लिया है। उनके कब्जे से करीब 1 लाख रुपये से अधिक मूल्य की बहुमूल्य सागौन की लकड़ी तथा एक वाहन भी जब्त किया गया है।जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में अवैध रूप से ले जाई जा रही सागौन की लकड़ी पाई गई। विभाग ने तत्काल वाहन सहित तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और संबंधित धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही शुरू कर दी है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि यह गिरोह लंबे समय से जंगलों से कीमती लकड़ी की तस्करी कर रहा था।
वन विभाग की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है।