तामिया। तामिया तहसील के ग्राम बम्हनी में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर एक बंगाली डॉक्टर द्वारा मकान और दुकान बनाए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामवासियों के अनुसार सागर विश्वास नामक व्यक्ति ने श्मशान घाट रोड के पास शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर न सिर्फ दुकान बनाई, बल्कि वहां क्लिनिक खोलकर झोलाछाप डॉक्टर के रूप में लोगों का इलाज भी कर रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस अतिक्रमण की शिकायत ग्राम पंचायत बम्हनी और तहसील तामिया कार्यालय में कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने यहां तक बताया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 में भी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन कार्रवाई का इंतजार अब भी जारी है।
जानकारी के मुताबिक, 2 जुलाई को राजस्व विभाग की टीम — जिसमें आरआई, पटवारी और कोटवार शामिल थे — अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण करने बम्हनी पहुंचे, लेकिन मौके पर किसी भी प्रकार की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं की गई।
ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध निर्माण और झोलाछाप डॉक्टर की वजह से गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त अतिक्रमण को हटाकर शासकीय भूमि को मुक्त कराया जाए।
---

