जुन्नारदेव (संवाददाता) — छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धमनियां, पोस्ट बरेलीपार स्थित शासकीय विद्यालय की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। विद्यालय की छत में दरारें और सीलन से प्लास्टर झड़ रहा है, जिससे बच्चों की जान पर हमेशा खतरा मंडराता है। बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, जब टपकती छत के कारण बच्चों को पानी भरे कमरों में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है।
विद्यालय भवन में आंगनबाड़ी का संचालन भी होता है, जहां छोटे बच्चों की सुरक्षा भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाया गया, लेकिन मरम्मत या पुनर्निर्माण को लेकर अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय भवन की तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।

