भोपाल।भारत देश में साहू तेली राठौर समाज के विकास , एकता और अखंडता के लिए लगातार सक्रियता के साथ कार्य करने वाला एवं लगातार आगे बढ़ने वाला संगठन अखिल भारतीय तेली महासभा है , जो पूरे भारत देश के विभिन्न प्रदेशों में सक्रियता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है। इस श्रृंखला में मध्य प्रदेश राज्य में विगत वर्ष नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष तेली राधे श्याम आ जी द्वारा लगातार पूरे प्रदेश में दौरे किए जा रहे हैं । और साहू तेली राठौर समाज को एकता और अखंडता के लिए प्रेरित किया जा रहा है । अखिल भारतीय तेली महासभा द्वारा विभिन्न संभागों एवं जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तेली श्री राधे श्याम आस्तोलिया द्वारा प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू को प्रदान की गई जानकारी के अनुसार बताया गया, कि अखिल भारतीय तेली महासभा का साधारण अधिवेशन दिनांक 20.07.2025 को भोपाल में आयोजित है। बैठक अधिवेशन की कार्यवाही सुबह ठीक 9 बजे से दिन के 4 बजे तक की जाना निश्चित की जाती है। इस बैठक अधिवेशन में सम्पदित किये जाने वाले कार्य प्रस्ताव एजेंडा निम्नानुसार होगें। निर्धारण की जाती है। अखिल भारतीय तेली महासभा के सभी पदाधिकारी महिला प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी, महिला जिला अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी, पुरुष प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिला अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी। युवा प्रदेश कार्य कारणी समस्त जिलो के अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष व कार्य कारणी को सुचित किया जाता है कि अखिल भारतीय तेली महासभा की प्रथम वार्षिक बैठक दिनांक 20-07-2025 को रविवार को राजधानी भोपाल में स्थान मानस भवन श्याला हिल्स रोड़ भोपाल में रखी गई है। समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रखी गई है।उक्त बैठक में सभी पद अधिकारीयों की उपस्थिती अनिवार्य है बैठक में उक्त ऐजण्टो पर विचार किया जाएगा। सदन में प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया जावेगा।1. एक वर्षिय कार्य योजना एवं सदस्यता अभियान पर चर्चा।2. अखिल भारतीय महासभा का पंजीयन करवाने अध्यक्ष, कोषाअध्यक्ष, सचिव का बैंक खाता खुलवाने पर विचार।3. रसिद बुक छपवाने पर विचार। 4. भारत सरकार मध्यप्रदेश सरकार से ओ.बी.सी. 27 प्रतिशत आरक्षण पर विचार।5. मृत्यु भोज समाज में बंद करने, मृत्यु भोज में कपडा प्रथा एवं गिफ्ट बंद करने पर विचार ।6. शादी-सुदा युवक एवं युवतीयों के तलाक प्रथा बंद करने के लिये हर जिले एवं तहसील स्तर पर पंच परमेश्वर योजना लागु करने पर विचार।7. हर वर्ष वर्षाकालीन में आराध्य देवी मां कर्मा भक्त शिरामणी एवं दुर्गा दास जी के नाम से 5-5 पोधे हर पदाधिकारी वृक्षारोपण करने पर विचार।8. मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संभागस्तरीय, प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामुहिक विवाह सम्मेलन करवाने पर विचार। 9. मध्यप्रदेश के सभी जिलो में 10वी व 12वी कक्षा में 75 प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को सम्मलित करने एवं अधिकारी व कर्मचारी IS, UPSC की परिक्षा पास करने पर उनका सम्मान।10. मध्यप्रदेश के सभी जिलों में दुर्गादास जी एवं मां कर्मा ज की मुर्ति जिला स्तर पर मध्यप्रदेश शासन से अनुमति लेने पर विचार। 11. तेली समाज के बेरोजगार युवक-युपतीयों को मध्यप्रदेश शासन के तेल घांणी बोर्ड से सभी योजनाओं का लाभ मध्यप्रदेश शासन से दिलवाने पर विचार। 12. हर जिले में तहसील स्तर पर व गांव स्तर पर धर्मशाला एवं छात्रावास के लिये 2-2 बिना शासकीय भूमि शासन से समाज के नाम करवाने, धर्मशाला एवं छात्रावास के लिये शासन से राशि उपलब्ध करवाने पर विचार। 13. रतलाम जिले की जावरा तहसील के ग्राम गौदी धर्मसी के पास त्रिवेणी संगम पर शासकीय भूमि पर मां कर्मा मंदिर नौ ग्रह शनि मंदिर बनाने पर विचार।14. अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश स्तरीय, तहसील स्तरीय पदाधिकारीयो के कार्यकारणी का विस्तार करने एवं जिन पदाधिकारीयों की नियुक्ती 6 माह से 1 वर्ष हो गये है जो निसक्रीय है उनको हटाया जाना एवं सक्रिय कार्य करता को जोड़ने पर विचार।इस बैठक के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए मध्य प्रदेश के निवासी एवं राष्ट्रीय स्तर के चिंतक साहू समाज रत्न श्री गुलाब सिंह गोल्हानी द्वारा जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि अखिल भारतीय तेली महासभा की वार्षिक बैठक एवं मध्य प्रदेश स्तर पर कार्यरत सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में सामाजिक एकता और समरसता बनाए जाने के उद्देश्य को लेकर सामाजिक चिंतन बैठक।आयोजन विवरण इस प्रकार हैं । अखिल भारतीय तेली महासभा की वार्षिक बैठक एवं मध्य प्रदेश स्तर पर सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों की उपस्थिति में सामाजिक चिंतन बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में समाज हित के कार्यों को गति प्रदान करने और विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के लिए आप सभी के महत्वपूर्ण सुझावों पर सहमति बनाई जाएगी।
बैठक के उद्देश्य समाज के लिए बहुत उपयोगी है। समाज हित के कार्यों को गति प्रदान करना, विभिन्न विषयों पर चर्चा और सुझाव प्राप्त करना, मध्य प्रदेश स्तर पर सभी संगठनों के बीच समन्वय स्थापित करना! और मध्य प्रदेश स्तर पर समाज के अधिकार कैसे उद्देश्य के लिए सभी संगठन प्रमुख एक साथ समाज और प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर कार्य करना आपकी उपस्थिति और सुझावों का स्वागत है।

