सिवनी : मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर सोमवार को जिला पटवारी संघ सिवनी ने वेब जीआईएस 2.0 पोर्टल की खामियों को लेकर प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर सैकड़ों पटवारी एकत्रित हुए और जिला अध्यक्ष सुदेश ठाकुर के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रमुख सचिव राजस्व विभाग भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि यदि प्रणाली में जल्द सुधार नहीं किए गए तो पटवारी कार्य बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन में कहा गया कि वेब जीआईएस 2.0 पोर्टल तकनीकी रूप से जटिल है। फील्ड पर काम करने वाले पटवारियों को रोजाना लॉगिन समस्या, सर्वर डाउन, धीमी गति और डेटा अपडेट न होने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते किसानों को नामांतरण, सीमांकन, खसरा नकल, फसल बीमा सत्यापन,राजस्व न्यायालय द्वारा पारित आदेशो का अमल, खसरा आधार ईकेवाईसी सत्यापन, साइबर तहसील नामान्तरण व अन्य कार्य नहीं समय पर नही हो पा रहे है। पटवारियों का कहना है कि यह प्रणाली यूजर फ्रेंडली नहीं है। गांव स्तर पर इंटरनेट की सीमित उपलब्धता और पोर्टल में भारी फाइलें लोड करने में कठिनाई के कारण कार्य में देरी हो रही है।
किसानों और आमजन पर सीधा असर :
वेब जीआईएस 2.0 पोर्टल की खामियों का सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है। सही समय पर दस्तावेज उपलब्ध न होने से बीमा दावा, ऋण नवीनीकरण और मुआवजा वितरण प्रभावित हो रहा है। पटवारियों ने कहा कि तकनीकी समस्याओं के कारण किसानों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कई बार वे नाराजगी पटवारियों पर उतारते हैं और इसके बाद सीएम हेल्पलाइन में शिकायते कर देते है। जिससे सीएम हेल्पलाइन में दिन प्रतिदिन पटवारियों के खिलाफ शिकायते बढ़ रही है। जबकि असल में यह समस्या सिस्टम की है। पटवारी संघ जिलाध्यक्ष सुदेश सिंह ठाकुर ने कहा, पटवारी हमेशा सरकार के साथ मिलकर जनता को सेवाएं देने के लिए तत्पर रहते हैं। लेकिन जब तकनीकी प्रणाली कार्य में बाधा बने तो अपनी बात रखना जरूरी है। ज्ञापन में कहा गया कि हमारा विरोध सरकार विरोधी नही, बल्कि कार्यकुशलता बढ़ाने और किसानों को लाभ दिलाने का प्रयास है। पोर्टल में सुधार ना होने से मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरूप नामान्तरण बटवारा दुरुस्ती आदेश होने पर त्वरित अमल नहीं हो पा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप जिलो में अधिकारियों द्वारा पटवारियों को सस्पेंड करना, कारण बताओ सूचना पत्र देना, वेतन रोकना जैसी अनुचित कार्यवाही की जाकर पटवारी संवर्ग को परेशान किया जा रहा है।
शांतिपूर्ण विरोध, पर आगे उग्र आंदोलन की तैयारी :
पटवारी संघ जिलाध्यक्ष सुदेश ठाकुर ने कहा, सोमवार का प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। जिसमे बड़ी संख्या में पटवारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह पहला चरण है। अगर मांगें अनसुनी रहीं तो आगे जिला मुख्यालय पर धरना और फिर कार्य बहिष्कार होगा। उस स्थिति में राजस्व कार्य रुकने की पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।