छिंदवाड़ा। जिले के तामिया अस्पताल से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सुरक्षा गार्ड द्वारा एक्सीडेंट में घायल मरीज को मलम-पट्टी लगाकर इलाज करते हुए वीडियो वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात तामिया क्षेत्र से अपने घर लौट रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से वाहन स्लिप हो गया, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को तत्काल तामिया अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां आधे घंटे तक न तो डॉक्टर और न ही कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद था।
मजबूरी में अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने ही घायल युवक को पट्टी बांधकर इलाज करने की जिम्मेदारी उठा ली। इस घटना ने लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।
घायल युवक के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में आए दिन स्टाफ की अनुपस्थिति रहती है और इलाज की जिम्मेदारी सुरक्षा गार्ड पर ही छोड़ दी जाती है। वहीं सुरक्षा गार्ड सतीश भारती का कहना है कि "डॉक्टर या नर्स मौके पर नहीं थे, घायल की हालत देखकर मैंने उसकी मदद की।"📌 इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।