आपसी सौहार्द के साथ मनाये त्यौहार - अमरवाड़ा एसडीएम
*हर्रई छिंदवाड़ा* :- सोमवार को हर्रई जनपद पंचायत सभागृह में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे एवं एसडीओपी श्रीमती कल्याणी धुर्वे उपस्थित रहे। बैठक में अमरवाड़ा एसडीएम एवं एसडीओपी ने शासन के दिए हुए निर्देशों का पालन करने के लिए आग्रह कियां और शोहार्दपूर्ण वातावरण में गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुनबी मनाए जाने हेतु विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया । इन उत्सव के दौरान डीजे साउंड पर पूर्णत प्रतिबंध रखने का निर्णय लिया गया
इस दौरान शांति समिति की बैठक में उपस्थित थाना प्रभारी उमेश मार्को, जनपद पंचायत सीईओ विकास भदोरिया, नगर परिषद सीएमओ अनिल कुमार देवार, समस्त पार्षद, मुस्लिम जमात कमेटी से हाजी शमीम खान, शहजाद खान, अजीज खान, बबलू खान, पार्षद, रमेश सुनील,पत्रकार केसरी सराठे राजेश नेमा मोनू रजक, व पुलिस स्टाफ सहित अन्य पदाधिकारीगण नगरवासी उपस्थित रहे