जबलपुर
मंगलायतन विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा आयोजित साहू समाज गौरव सम्मान समारोह 2025 में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री दर्जा एवं म.प्र. तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकरण साहू जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मध्य प्रदेश से विभिन्न साहू तेली राठौर समाज के संगठनों के संयुक्त मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस गरिमामयी आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों – शिक्षा, व्यापार, साहित्य, चिकित्सा एवं सामाजिक सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिभावान व्यक्तियों को गौरव सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही 10वीं, 12वीं व स्नातक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्या रत्न सम्मान और पारिवारिक मूल्यों व शिक्षा में उत्कृष्टता हेतु संस्कारित परिवार सम्मान भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, कविता, गीत, नृत्य आदि ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई। युवाओं को मार्गदर्शन देने हेतु प्रेरणा सत्र का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रामेश्वर प्रसाद साहू (जनपद उपाध्यक्ष, जबलपुर) एवं श्री विनय जी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाओं एवं संचालन में मंगलायतन विश्वविद्यालय के डीन प्रो. (डॉ.) एस.एन. शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुख्य अतिथि श्री साहू ने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए समाज की एकजुटता और प्रगति की दिशा में ऐसे आयोजनों को प्रेरणास्पद बताया। बड़ी संख्या में महानगर एवं क्षेत्र के गण मान्य नागरिक एवं महिला पुरुष उपस्थित थें ।