बोरगांव। सद्भावना मंच समाज उत्थान समिति बोरगांव ने अपने छठवें स्थापना दिवस पर निःशुल्क भव्य रोग निदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में दूर-दराज़ से आए लोगों सहित कुल 422 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया।
इस अवसर पर शासकीय अस्पताल सौसर की टीम ने रक्तदान शिविर आयोजित किया, वहीं शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, नागपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएँ प्रदान कीं।स्थापना दिवस पर हुए इस शिविर को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। समिति की इस पहल की सराहना करते हुए उपस्थित जनों ने इसे समाज सेवा की मिसाल बताया।