परासिया पुलिस प्रशासन एवं व्यापारी संघ की बैठक, दुकानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
परासिया। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परासिया पुलिस प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट एवं नगर निरीक्षक संजय भलावी की मौजूदगी में सोमवार रात शिव मंदिर हॉल में व्यापारी संघ की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में व्यापारियों से अपील की गई कि वे अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं तथा एक कैमरा सड़क की ओर अवश्य रखें, जिससे संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी हो सके। साथ ही दुकानों के सामने रात्रिकालीन लाइट की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया गया।
बैठक में व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाष सहगल, प्रकाश सोनी, प्रदीप सोनी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। व्यापारियों ने भरोसा दिलाया कि वे पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करेंगे।
व्यापारियों ने यह भी कहा कि यह जिम्मेदारी नगर पालिका की थी, किंतु शहरहित में व्यापारी स्वयं आगे आकर सहयोग कर रहे हैं।
-