छिंदवाड़ा, 2 अगस्त 2025 |
रक्षाबंधन के पूर्व छिंदवाड़ा पुलिस ने जिलेवासियों को बड़ी राहत दी है। जिले की सायबर सेल और पुलिस कंट्रोल रूम टीम ने अद्भुत कार्य करते हुए कुल 251 गुम हुए मोबाइल फोन, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹44.75 लाख है, बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय के आदेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता के निर्देशन में कंट्रोल रूम प्रभारी श्री डी.एस. शेन्डे व सायबर सेल टीम द्वारा यह सफलता हासिल की गई।
इन मोबाइलों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से तकनीकी विश्लेषण कर ट्रेस किया गया था। बरामद मोबाइल फोन आज पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके असली मालिकों को सौंपे गए।
मोबाइल पाकर नागरिकों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। मोबाइल पाने वालों में शासकीय सेवक, शिक्षक, अधिवक्ता, व्यापारी, आर्मी मेन, छात्र, चालक, गृहिणियाँ व किसान आदि शामिल हैं।
पुलिस की सतत पहल:
यह पहला अवसर नहीं है जब छिंदवाड़ा पुलिस ने गुम मोबाइलों की बरामदगी कर लोगों को राहत दी हो। पूर्व में भी ऐसी कार्यवाहियों से सैकड़ों नागरिक लाभान्वित हो चुके हैं।
सराहनीय टीम कार्य:
मोबाइल बरामदगी में सायबर टीम के आर. आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, अभिषेक ठाकुर, राहुल डडोरे, अंकित शर्मा व मोहित चंद्रवंशी ने विशेष योगदान दिया।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।
पुलिस की अपील:
छिंदवाड़ा पुलिस आमजन से अपील करती है कि मोबाइल फोन गुम होने या चोरी होने की स्थिति में तत्काल नजदीकी थाना या सायबर सेल कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि समय रहते तकनीकी कार्रवाई कर मोबाइल बरामद किया जा सके।