भोपाल, 02 अगस्त 2025।
गांधीनगर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट परिसर, जिसे शासन-प्रशासन द्वारा बस स्टैंड के रूप में विकसित किया गया था, वहां बीते कुछ समय से अतिक्रमण की समस्या तेजी से बढ़ रही थी। सब्जी विक्रेताओं द्वारा ठेले लगाकर न केवल अतिक्रमण किया जा रहा था, बल्कि आसपास भारी मात्रा में गंदगी और कचरा भी फैलाया जा रहा था, जिससे संक्रमण और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया था।
नगर निगम द्वारा कई बार चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमणकारी नहीं हटे। हालात को देखते हुए आज नगर निगम की टीम ने गांधीनगर वार्ड क्रमांक-1 में सघन अभियान चलाया, अतिक्रमण हटाया गया और पूरे क्षेत्र की सफाई की गई। कचरा उठाने के साथ ही निगम कर्मचारियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए नगर निगम से अनुरोध किया कि ऐसी कार्यवाही समय-समय पर होती रहे ताकि क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे और ‘स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत’ का सपना साकार हो सके।
नगर निगम ने भी आमजन से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फैलाएं और साफ-सफाई में सहयोग करें।