उमरेठ:-*जन शिक्षा केंद्र कन्हरगांव जनपद शिक्षा केंद्र परासिया के अंतर्गत केंद्र की सभी 32 शालाओं में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों के द्वारा पौधारोपण का कार्य लगातार जारी है जन शिक्षक वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय तक लगभग 90% बच्चों के द्वारा पौधारोपण का कार्य कर दिया गया है और उनके द्वारा लिंक पर फोटो भी शेयर की जा चुकी है। इसी तारतम्य में शासकीय माध्यमिक शाला पुरा में शाला का स्टाफ बाल कैबिनेट के बच्चे एवं जन शिक्षकों के द्वारा शाला परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया गया। साथ ही अन्य पौधे भी रोपे गए, इस दौरान बाल कैबिनेट के सभी सदस्यों को पूरे पौधों की देखभाल करने का दायित्व सौंपा गया एवं उनके रखरखाव को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारी दी गई।पौधारोपण के दौरान संस्था के शाला प्रमुख भाऊराव पवार, मुकेश अवस्थी, रत्न कुमरे, नीतू पवार, जन शिक्षक एजाज खान के साथ बाल कैबिनेट के सभी बच्चे उपस्थित रहे।