सौसर। ग्राम रायबासा से बुचनखापा होते हुए सौसर मार्ग पर बहने वाली सर्प नदी पर पुल का निर्माण पिछले सात दशकों से अधर में लटका हुआ है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस मार्ग पर सड़क तो बन चुकी है, लेकिन आज तक पुल, पुलिया अथवा फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हुआ।
बाढ़ में बिगड़ी स्थिति
हाल ही में आई बाढ़ के दौरान हालात इतने भयावह हो गए कि एक बैल नदी में बह गया, वहीं एक बच्चा और दो बुजुर्ग नदी के उस पार फंसे रह गए। ग्रामीणों ने कहा कि बरसात में आए दिन आवागमन ठप हो जाता है और लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है।
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
युवा किसान रोशन पानसे, रवी गायकवाड़, श्रीराम चौधरी, अनिल लोनारे, हेमराज चौधरी, ललिता चौधरी, सुशील चौधरी, सुनील चौधरी समेत अनेक ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र पुल निर्माण शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वर्षों से अटका प्रस्ताव
ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण के लिए कई बार आवेदन दिए गए और आंदोलन भी हुए, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। सेतु विभाग की मानें तो 6 करोड़ 72 लाख रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है, इससे पूर्व 55 लाख रुपये की राशि भी सैंक्शन हुई थी, लेकिन जमीनी स्तर पर एक ईंट तक नहीं रखी गई।
सांसद से लगाई गुहार
ग्रामीणों ने अब युवा सांसद बंटी विवेक साहू (बंटी भैया) से भी हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि सात दशक से लंबित इस मांग को अब और टाला नहीं जा सकता।
---
👉 इस खबर के लिए हेडिंग के कुछ विकल्प:
1. सर्प नदी पर 70 साल से पुल का इंतजार, बाढ़ में बिगड़े हालात
2. रायबासा–बुचनखापा मार्ग पर ग्रामीणों की चेतावनी: जल्द बने पुल, वरना आंदोलन
3. 6 करोड़ 72 लाख स्वीकृत, फिर भी अधूरा पुल—ग्रामीणों में आक्रोश