छिंदवाड़ा/तामिया।
तामिया विकासखंड के चावलपानी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 21 अगस्त 2025 को ग्राम सावरवानी निवासी गर्भवती महिला भागवती पराची (26) को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एम्बुलेंस (वाहन क्रमांक CG 04 NR 9945) से रेफर किया गया था।
परिजनों ने आरोप लगाया कि वाहन चालक रोशन गूजर ने बिना किसी कारण झिरपा और देलाखारी में करीब आधा-आधा घंटा गाड़ी रोककर रखा, जिससे देरी हुई और महिला का प्रसव एम्बुलेंस में ही हो गया। इसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तामिया में भर्ती किया गया।
पीड़िता के पति ने बताया कि चालक ने वाहन धुलवाने के लिए 300 रुपए की मांग भी की, जिसमें मजबूरी में 200 रुपए देने पड़े। मामले की गंभीरता को देखते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी तामिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा को पत्र लिखकर चालक को हटाने की कार्रवाई की अनुशंसा की है।
इस संबंध में कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारियों को प्रतिलिपि भेज दी गई है।
छिंदवाड़ा।तामिया विकासखंड के चावलपानी के सावरवानी गांव की गर्भवती महिला को अस्पताल लाते समय 108 एम्बुलेंस पायलट की लापरवाही का मामला सामने आने के बाद कंपनी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पायलट को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात सावरवानी निवासी भगवती बाई पति अनिल पराची को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन 108 एम्बुलेंस से तामिया अस्पताल ला रहे थे। इसी दौरान एम्बुलेंस पायलट ने कई बार रास्ते में वाहन रोका, जिससे महिला का प्रसव तुलतुला घाटी के जंगल में एम्बुलेंस के अंदर ही हो गया।