छिंदवाड़ा। आजादी के 75 साल बाद भी छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड अंतर्गत कपूरनाला पंचायत के नागदोन गांव के हालात नहीं बदले हैं। यहां भारिया जनजाति के करीब 75 घरों में 800 लोग रहते हैं, लेकिन आज तक इस गांव में सड़क का निर्माण नहीं हुआ।
बरसात के दिनों में यह समस्या और विकराल हो जाती है। नागदोन से तामिया जाने वाले रास्ते में बड़ी नदी पड़ती है। पानी आने पर यह मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता है। वहीं जगह-जगह गड्ढों और कीचड़ के कारण ग्रामीणों को फिसलकर घायल होने तक की नौबत आ जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि सबसे अधिक परेशानी तब होती है जब किसी गर्भवती महिला या गंभीर रूप से बीमार मरीज को अस्पताल ले जाना पड़ता है। सड़क नहीं होने के कारण मजबूरीवश खटिया पर मरीजों को ढोकर ले जाना पड़ता है।
नागदोन के लोगों ने कई बार पंचायत स्तर पर सरपंच और सचिव से शिकायत की, लेकिन किसी ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने जरूर आते हैं, पर समस्या के समाधान की दिशा में कदम नहीं उठाते।
इसके साथ ही गांव में नेटवर्क की सुविधा भी नहीं है। ऐसे में लोगों का बाहरी दुनिया से संपर्क कट सा जाता है। अब ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाए ताकि गांव को इस मूलभूत समस्या से राहत मिल सके।