ग्राम लसूडिया धाकड़ में संत रविदास वाणी व बाबा साहब अंबेडकर कथा का आयोजन, उमड़ी भीड़
सीहोर। दिनांक 24 अगस्त 2025, रविवार को ग्राम लसूडिया धाकड़ में संत रविदास वाणी एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की कथा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं की विशेष सहभागिता रही। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से वचनों को सुना जिससे उपस्थित जनमानस में सामाजिक जागरूकता एवं भक्ति की अलग ही भावना जागृत हुई।
इस अवसर पर जय भीम संघ समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सेवा गीत प्रस्तुत किए। मान्यवर श्री मोतीलाल, बेचन साहब, महेश जी, ओमप्रकाश, मेकेन जी, श्रीपाल सुमन, सीजी, गेंदालाल सूर्यवंशी सहित अन्य कार्यकर्ताओं के तत्वावधान में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कथा के माध्यम से समाज को आपसी एकता, समानता एवं भाईचारे का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।
-

