जुन्नारदेव का सुलभ शौचालय गंदगी से बदहाल, जनता में आक्रोश
कन्हान बचाओ मंच सहित नगरवासियों ने उठाई नया शौचालय बनाने की उठी मांग
जुन्नारदेव। नगर के बाजार क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा बनाया गया एकमात्र शौचालय स्वच्छता के अभाव में गंदगी से बजबजा रहा है। बदबू और दुर्गंध के चलते यहां से गुजरने वाले राहगीर, खरीददार और आसपास दुकान लगाने वाले व्यापारी गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
कन्हान बचाओ मंच सहित नगर वासियों ने इस समस्या को कई बार सोशल मीडिया और प्रशासन तक पहुँचाया, लेकिन कार्यवाही नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।
कन्हान बचाओ मंच के अध्यक्ष एवं नगर मंडल भाजपा कोषाध्यक्ष मनीष (बंटी) साहू ने कहा कि—
"नगर का यह सुलभ शौचालय बाजार क्षेत्र के में रोड पर स्थित है। यदि इसकी स्वच्छता और व्यवस्था तत्काल दुरुस्त नहीं की जाती तो मंच आंदोलन की राह अपनाएगा। साथ ही, इस स्थान पर एक नया, अत्याधुनिक व व्यवस्थित शौचालय का निर्माण किया जाना चाहिए।"नगर वासियों ने भी नगर पालिका से शीघ्र साफ-सफाई और नई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि आम जनों को राहत मिल सके।