भक्तिमय रैली और झांकियों से गूंजा नगर
एंबुलेंस को रास्ता देकर यदुवंशी समाज ने दिया मानवता का संदेश
रैली, झांकियां और भजन मंडलियों से गूंजा नगर
पुलिस प्रशासन की सराहनीय भूमिका
जुन्नारदेव (विशाला), जिला छिंदवाड़ा। नगर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यदुवंशी समाज के तत्वावधान में राधा कृष्ण मंदिर, जुन्नारदेव विशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में ऐतिहासिक रैली, आकर्षक झांकियां और भजन मंडलियों की प्रस्तुतियों ने भक्तिमय वातावरण बना दिया।
ऐतिहासिक रैली का आगाज
रैली का शुभारंभ दोपहर 12 बजे राम तिराहा से हुआ, जो नंदलाल सूद ग्राउंड और पुराना बस स्टैंड से होते हुए राधा कृष्ण मंदिर पहुंची। मार्गभर श्रद्धालु नंदलाल के जयकारों से वातावरण गूंजाते रहे। रैली में घोड़े, डीजे, वाहन और पारंपरिक वेशभूषा में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विशेष आकर्षण पैदा किया।
मानवता का अनुकरणीय उदाहरण
जुलूस के दौरान एक एंबुलेंस आने पर यदुवंशी समाज ने सराहनीय अनुशासन का परिचय दिया। डीजे और वाहनों को तत्काल साइड कर दिया गया, जिससे एंबुलेंस को सहज मार्ग मिल सका। इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की और इसे “मानवता का जिंदा उदाहरण” बताया।
पुलिस प्रशासन की सराहनीय भूमिका
कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस बल ने जगह-जगह व्यवस्था बनाए रखी, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में झांकियों का दर्शन कर सके।
झांकियों और भजन मंडलियों ने बांधा समां
विभिन्न ग्रामीण अंचलों से आई झांकियां श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं। राधा-कृष्ण, कन्हैया-गोपियों और माखनचोरी की झलकियों ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। भजन मंडलियों की स्वर लहरियों ने वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया।
समाज का आह्वान
कार्यक्रम के समापन पर समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन सत्य, न्याय और धर्म की स्थापना का संदेश देता है। उन्होंने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से समाज में एकता, भाईचारे और मानवता का पालन करने का आह्वान किया।
✨ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर विशेष शायरी ✨
मुरली की तान में है मीठा सा जादू,
हर दिल में बसते हैं हमारे नंदलाला माधव,
जन्मोत्सव में आइए मिलकर सजाएं भक्ति का दीप,
जय हो श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी…