बरेलीपार उप स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचना हुआ मुश्किल, भ्रष्टाचार से उजागर हुई हकीकत
जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरेलीपार उप स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचने का एकमात्र सहारा रही पुलिया (रिपटा) पहली ही बारिश में धंस गई। अब ग्रामीणों व मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व बनी यह पुलिया जगह-जगह से दरारों से भर चुकी थी। हाल ही की बारिश ने इसकी पोल खोल दी और पुलिया धंसकर आवागमन ठप कर दिया। अब मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचना टेढ़ी खीर हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ। शासन-प्रशासन ग्रामीण अंचलों के लिए पर्याप्त राशि भेजता है, लेकिन जिम्मेदारों के संरक्षण में घटिया निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि लाखों की लागत से बनी पुलिया महज़ कुछ महीनों में ही धराशायी हो गई।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे। फिलहाल मरीजों सहित ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और किसी बड़े हादसे की आशंका भी बनी हुई है।