जेईई-नीट समेत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर कार्यशाला
छिंदवाड़ा, 31 अगस्त 2025।
पीएम श्री शासकीय एमएलबी स्कूल छिंदवाड़ा में रविवार को जेईई, नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ मंच पर डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल पटेल, एल.एन. इंस्टीट्यूट के शिक्षाविद् श्री सचिन दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल, सहायक संचालक डी.पी. डेहरिया, पी.एल. मेश्राम, उमेश सातनकर, अवधूत काले तथा प्राचार्य श्रीमती अलका श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
कार्यशाला में जिले के हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने बीते वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्राचार्यों को बधाई दी और आने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए और प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विगत वर्ष की योजनाओं पर फीडबैक लेते हुए नए सुझाव आमंत्रित किए।
डिप्टी कलेक्टर श्री पटेल, डीईओ श्री बघेल, सहायक संचालक श्री डेहरिया, श्रीमती अमिता शर्मा सहित विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन एवं शिक्षण पद्धति पर उपयोगी सुझाव दिए। वहीं एल.एन. इंस्टीट्यूट के श्री दुबे ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए विस्तृत टिप्स साझा किए, जिनकी उपस्थित शिक्षकों ने सराहना की।
कार्यक्रम के समापन पर सहायक संचालक श्री पी.एल. मेश्राम ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला ने शिक्षकों को नई दिशा देने के साथ ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को मजबूत किया।
--