सिंगोड़ी। आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से सिंगोड़ी चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी कल्याणी बरकड़े, टीआई राजेंद्र धुर्वे एवं सिंगोड़ी चौकी प्रभारी पंकज राय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने दोनों समुदायों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए स्पष्ट कहा कि त्यौहारों के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं लाउडस्पीकर का उपयोग मध्यम ध्वनि स्तर पर ही किया जा सकेगा।
एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने ग्राम पंचायत सिंगोड़ी को मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अमरवाड़ा बायपास से बस स्टैंड होते हुए श्रीजी पेट्रोल पंप तक दोनों ओर चुना की लाइन डाली जाएगी। अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस दिया जाएगा, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाले मुख्य मार्ग, रजोला रोड एवं बस स्टैंड बाजार चौक पर लापरवाही से खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामवासियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने का संकल्प लिया।