गुदमा विद्यालय में उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने बच्चों को किया छातों का वितरण
जनपद पंचायत बिरसा के अंतर्गत एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुदमा में 25 अगस्त को कक्षा 12वीं के बच्चों को जनपद उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने छात्र-छात्राओं को छात्रों का वितरण किया । बच्चे इस देश के भविष्य हैं। छाता वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को वर्षा से बचाना और उनकी नियमित स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करना है।
उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बिरसा हेमंत साहू ने कहा कि बरसात के दिनों में कई बच्चे भीगने की वजह से स्कूल आने से वंचित रह जाते हैं। इस पहल से अब बच्चों को सुविधा होगी और उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी। हेमंत साहू के द्वारा बच्चों के बीच पहुंचकर उनके साथ शैक्षणिक संवाद करते हुए छातों का वितरण किया गया। छाता वितरण कार्यक्रम में उनके साथ गुदमा क्षेत्र के जनपद सदस्य निर्माण सभापति लक्ष्मीकांत धुर्वे, सेवानिवृत्त शिक्षक उदयसिंह उइके, सुरजीत उइके, राजू वरकड़े, सुनील वासनिक, एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुदमा के प्राचार्य कुलदीप कटरे, गुनेश्वरी आरसे, नंदकुमार पंद्रे,ज्योति ठाकुर सहित समस्त स्टॉफ और बच्चों की उपस्थिति रही।