जुन्नारदेव ---- थाना जुन्नारदेव पुलिस ने रविवार की देर रात वार्ड क्रमांक 16 में जुआ खेलते दो जुआरी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर 2150 रुपये नगद और ताश के 52 पत्ते जब्त किये, वहीं चार आरोपी मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25 अगस्त 2025 की रात थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बघेल को मुखबिर से सूचना मिली कि मिर्ची खान के घर के पास वार्ड नंबर 16 में जुआ चल रहा है। इस पर उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे के नेतृत्व में आरक्षक नीलेश पाल, अनिल उइके और संतोष धुर्वे की टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई मौके से दो आरोपी सचिन पिता विल्सन, आकाश पिता जसवंत उइके, निवासी कोल दफाई मिशन हॉस्पिटल के पीछे को गिरफ्तार कर जुआ की राशि व ताश की गड्डी जब्त की गई। वहीं चार आरोपी मोहिद उर्फ विक्की खान, जमशेद उर्फ मिर्ची खान, रजत मोगरे, सरीन उर्फ शाहरीन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इन सभी पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 307/25 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।