बच्चों को मेन्यू के बजाय परोसा गया सादा पुलाव, मासूमों से कराए जा रहे काम
तामिया/जुन्नारदेव।
तामिया विकासखंड की ग्राम पंचायत डोब स्थित प्राथमिक स्कूल पटेलढाना में मध्यान भोजन योजना में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। गुरुवार को मेन्यू के अनुसार बच्चों को वेजिटेबल पुलाव और कढ़ी-पकौड़ा परोसा जाना था, लेकिन विद्यालय में सिर्फ सादा पुलाव दिया गया।
बच्चों ने बताया कि उन्हें अक्सर मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिलता। इतना ही नहीं, उनसे रोजाना पानी भरवाने और बर्तन धुलवाने जैसे कार्य भी कराए जाते हैं। जब इस संबंध में शिक्षकों से पूछा गया तो उन्होंने टालमटोल रवैया अपनाया।
स्थानीय ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए आरोप लगाया कि यह सीधी लापरवाही बच्चों के अधिकारों का हनन है और उनके स्वास्थ्य पर असर डाल सकती है। उन्होंने शिक्षकों और समूह अध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
— अशोक कवरेती, प्राथमिक शिक्षक