छिन्दवाड़ा/09 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 31 अगस्त 2025 को अपनी लंबी सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हुये शासकीय सेवकों को पीपीओ पेंशन अदायगी आदेश प्रदान किये गये।
पीपीओ वितरण के कार्यक्रम में अगस्त माह में सेवानिवृत्त 32 कर्मचारियों को पीपीओ वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत जिला पेंशन अधिकारी सुश्री हीरावती उइके के द्वारा सभी के स्वागत से हुई। उन्होंने कलेक्टर श्री सिंह के लगातार सहयोग के लिय धन्यवाद प्रेषित किया एवं सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को भी उनके लगातार समय पर प्रकरण प्रस्तुत करने के लिये एवं उनमें कमियों की पूर्ति के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया । साथ ही सभाकक्ष में उपस्थित जिला कोषालय स्टाफ को भी उनके तकनीकी सहयोग के साथ लगातार अन्य भुगतानों में सहयोग के लिये धन्यवाद प्रेषित किया ।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनके आगे आने वाले जीवन के लिये शुभकामनायें देते हुये कहा गया कि वे अपने इतने लंबे अनुभवों को सामाजिक कल्याण में लगायें। सभी अधिकारियों जिन्होंने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया उनका धन्यवाद किया । कलेक्टर श्री सिंह ने बताया गया कि समाधान ऑनलाईन में एक प्रकरण आया, जिसमें 2017 में रिटायर हुये कर्मचारी को 2025 में 7-8 साल बाद सेवानिवृत्ति आदेश प्राप्त हो पाया, जबकि उस कर्मचारी की मृत्यु तक हो चुकी थी, ये बहुत ही कष्टदायक होता है। लगभग 6-7 महीनों से लगातार हमारा प्रयास चल रहा है कि समय पर सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं अधिकारियों के पीपीओ एवं अन्य क्लेम्स जैसे जीपीएफ, अर्जित अवकाश आदि समय पर जारी हो जायें एवं हमारे इस कार्यक्रम को देखकर अन्य जिलों में भी इस तरह के कार्यक्रम शुरू किये गये हैं और इस परंपरा को लगातार बनायें रखें ताकि कोई भी सेवानिवृत्त साथी अपने क्लेम्स के लिये दर-दर ना भटके।

