कोर कटिंग कर हुई क्वालिटी टेस्टिंग – सभी मानकों पर खरा उतरा निर्माण कार्य
सच की आंखे न्यूज़
बैतूल। शहर के लल्ली चौक से नेहरू पार्क चौपाटी तक लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से वाइट टॉपिंग सड़क का निर्माण कार्य जारी है। हाल ही में सड़क की गुणवत्ता को लेकर कुछ सवाल उठाए गए थे, लेकिन जांच रिपोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्माण कार्य पूरी तरह से मानकों के अनुरूप है।
गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं – पीडब्ल्यूडी
कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्रीमती प्रीति पटेल ने जानकारी दी कि विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल द्वारा इस सड़क का भूमि पूजन किया गया था। उस समय उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता न हो।
निर्देशानुसार निर्माण एजेंसी ने सड़क से कोर कटिंग कर सैंपल लिए और उन्हें लैब में जांच हेतु भेजा। रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि सड़क की मजबूती और निर्माण गुणवत्ता सभी निर्धारित मानकों पर खरी उतरी है।
विशेषज्ञों ने की सराहना
सड़क निर्माण कार्य की निगरानी पीडब्ल्यूडी लगातार कर रहा है। इसके अलावा इंदौर और दिल्ली से आए तकनीकी विशेषज्ञ भी समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने भी इस सड़क निर्माण को उच्च गुणवत्ता का बताते हुए सराहना की है।
क्या है वाइट टॉपिंग सड़क?
वाइट टॉपिंग तकनीक के अंतर्गत पहले से बनी डामर सड़क को उखाड़कर उस पर कंक्रीट की परत डाली जाती है।
इसकी लागत सामान्य कंक्रीट सड़क की तुलना में कम आती है।
मजबूती लगभग 40–50 वर्ष तक बनी रहती है।
निर्माण के दौरान कंक्रीट डालने के एक दिन बाद ही जॉइंट काट दिए जाते हैं, जिससे सड़क में दरारें नहीं पड़तीं।
इस प्रकार बैतूल शहर को आधुनिक और टिकाऊ सड़क की सौगात मिलने जा रही है।

