छिंदवाड़ा में पहली बार योग शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
छिंदवाड़ा।
शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में पहली बार योग शिक्षकों का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम चरक आयुर्वेदिक सेंटर एवं दिशा योगा क्लास के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना से किया गया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि मनोज सोनी एवं उनकी टीम (सोनी 96 टीम) ने सभी योग शिक्षकों को गुरु सम्मान प्रमाण-पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपस्थित दीपक चोरिया ने कहा –
“आज का यह दिन छिंदवाड़ा के लिए ऐतिहासिक है। पहली बार शिक्षक दिवस पर योग गुरुओं का सम्मान हुआ है। यह सम्मान केवल व्यक्तियों का नहीं बल्कि संपूर्ण योग परंपरा का है।”
समारोह में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं योग साधक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि योग शिक्षकों का योगदान समाज को स्वस्थ, अनुशासित और सकारात्मक दिशा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सम्मानित योग गुरु
डॉ. पवन नेमा, डॉ. देवी सिंग चोरे, डॉ. दीपक चोरिया, दीक्षा बिसेन, डॉ. कोमल जयसवाल, चीनू पावर, फुलेश सूर्यवंशी, जगन्नाथ सूर्यवंशी, बबलू डेहरिया।
मुख्य अतिथि
सोनी 96 टीम छिंदवाड़ा : महेश गोलू सोनी, रानू सोनी, योगेश राव मराठा, लोकेश रानेकर, अमोद ठाकरे, राहुल सोनी, आकाश सोनी।
इसके अतिरिक्त युवा समाजसेवी अखिल सूर्यवंशी, प्रेमचंद सोनमेहर, डॉ. विनोद यादव, डॉ. तारेंद डडेहरिया, डॉ. रामकुमार आमगोरिया, सोनू चोरिया, प्रदीप सूर्यवंशी, रोहित डेहरिया एवं प्रतिक्षा बिसेन भी उपस्थित रहे।
यह आयोजन छिंदवाड़ा में योग के प्रसार और आने वाली पीढ़ियों को योग की ओर प्रेरित करने में एक मील का पत्थर साबित होगा।
--

